Breaking News
amethi election 2019

दीदी स्मृति का हो सम्मान अमेठी के जन-जन तू ठान

 

 

 

amethi election 2019

5

B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित- 
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
Mob.9528727656

जिस पल हर तीसरा दिल केवल माँ भारती का हो जाएगा 
उसी पल देश की माटी से जिहाद का ज़र्रा-ज़र्रा मिट जाएगा।

अमेठी को सबसे ऊपर लाने को, निकलो घरों से स्मृति को जिताने को

दीदी स्मृति ईरानी ने नामांकन का पर्चा भर डाला
गुरु गोरखनाथ भक्त योगी जी ने अनुमोदन का रंग डाला
आज तक धोखा खाती आई जनता ने इरादा कर डाला
अमेठी को स्कूटर की स्टैपनी समझने वालों का हो मुँह काला
अब चाहे रास्ते में आए पहाड़, नदी या आए कोई नाला
हो कर रहेगा इन्साफ दूर होगा गड़बड़ झाला
अब चाहे मारो गोली या भाला
जनता ने फैसला ले डाला
राजा और प्रजा का रिश्ता दिल से निकाला
दीदी स्मृति का देकर हवाला
काम करने वाला चाहिए चाहे हो चायवाला
या फिर स्मृति दीदी की तरह दिलवाला
अमेठी की जनता का मन हुआ मतवाला
चलेगा स्मृति दीदी का सिक्का काम वाला।
मोदी का अनोखा उपहार
कहो ‘‘मेड इन अमेठी’’ बार-बार
अब अमेठी में रायफल का कारखाना
अमेठी की रायफल का होगा जमाना
देश के दुश्मन होंगे यमलोक रवाना
देश के रक्षक काटेंगे परवाना
याद रखेगा अमेठी को पूरा जमाना
मोदी का अमेठी से ये याराना
दीदी स्मृति की बनेगी अमेठी अपना घराना
सबके मुँह में होगा तराना
अमेठी को देश में नम्बर वन पर है लाना
सुधरेगा-सँवरेगा अमेठी का ताना-बाना
दीदी स्मृति को सम्मान के साथ है जिताना।

जय भारत     जय जवान     जय किसान    जय विज्ञान

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply