नरेन्द्रनगर, 10 मई
राजेन्द्र सिंह गुसाईं

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार धाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश पर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ सुनीता टम्टा ने श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ श्याम विजय के साथ यहां पहुंची महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ सुनीता टमटा ने चिकित्सालय के विभिन्न अनुभवों ऑपरेशन थिएटर ओपीडी काउंटर दवाओं के स्टोर का निरीक्षण आईसीयू का निरीक्षण सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। डॉ टम्टा ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
चिकित्सालय का निरीक्षण करने के पश्चात महानिदेशक डॉ टम्टा ने चिकित्सा को एवं चिकित्सा कर्मियों को मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं को आम जनमानस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनीता कुमारी ने महानिदेशक को अवगत कराया की चिकित्सालय में आईसीयू की व्यवस्था तो है किंतु उसका स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है जिससे आईसीयू का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है चिकित्सकों के लिए आवासीय भवनों की कमी पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में पिछले कई समय से चिकित्सकों के छह आवासीय भवन आधे अधूरे निर्माणाधीन है किंतु बजट के अभाव में उक्त भावनाओं का कार्य पूर्ण न होने से चिकित्सकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम विजय ने स्पष्ट किया कि उक्त आवासीय भवनों का कार्य 85% पूरा हो चुका है आगे धन के लिए शासन को अवगत कराया गया है इस अवसर पर उपस्थित जनता ने चिकित्सालय के कुछ चिकित्सकों को शासन के आदेश के विपरीत अनियंत्रित सुविधाजनक स्थान पर अटैचमेंट किया गया है। जिससे इस चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है चिकित्सालय में लगभग एक वर्ष से एनेस्थेटिक विशेषज्ञ चिकित्सक के अवकाश में जाने से वैकल्पिक व्यवस्था न होने से सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं जिससे खासकर गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ सुनीता टमटा ने बताया कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी बनी हुई है जिसके चलते सरकार का पहला प्रयास प्रत्येक जनपद में जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने इसके बाद यूपी जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की तैनाती करने का है। इस अवसर पर डॉ जगदीश जोशी प्रभारी अधिकारी पीएचसी फकोट सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे।
National Warta News