Breaking News

Kotdwar: कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर हाथी ने आकर राहगीरों को घायल कर दिया, जिससे लंबा जाम लगा।

मंगलवार सुबह, कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा से कोटद्वार के बीच अचानक एक हाथी आ धमका। यह स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर को मार डाला नहीं। वहीं, राहगीरों ने हाथी को देखकर गाड़ी रास्ते में ही रोक दी। जिससे सड़क पर लंबे समय तक जाम लग गया। सूचना मिलते ही टीम ने हाथी को जंगल में भेजा।

वर्तमान समय में दुगड्डा से कोटद्वार के बीच निरंतर हाथियों की आवाजाही होती रहती है। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें। इस मार्ग पर आवागमन व्यवस्थित होना चाहिए।

Check Also

पांच दिवसीय स्काउट-गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, ब्लॉक कीर्तिनगर में 13 नवंबर 2025 से 17 नवंबर 2025 तक ब्लॉक मुख्यायुक्त/खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. Y.S. नेगी के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ

देहरादून।  पांच दिवसीय स्काउट-गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, ब्लॉक कीर्तिनगर में …