Breaking News
ghgh g6567

रोडवेज की चार बसों का नहीं हो पाया संचालन

ghgh g6567

रुडकी (संवाददाता)। डिपो से चार बसों का संचालन नहीं हो पाया है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बसों का संचालन नहीं होने से डिपो को भी एक लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा। निगम की एक बस पिछले एक माह से देहरादून कार्यशाला में खड़ी है। रोडवेज की स्थिति का हाल किसी से छिपा नहीं है। तीस से अधिक बसों के होने के बावजूद यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी चालक के अवकाश रखने, कभी बीच रास्ते में बसों के खराब होने से यात्रियों को परेशानी होती है। कार्यशाला में भी पाटर्स उपलब्ध नहीं है। कर्मचारियों के देहरादून कूच करने पर भी संचालन और कामकाज ठप हो जाता है। सोमवार को देहरादून और दिल्ली रूट की चार बसों का संचालन नहीं हो पाया। बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी। अनुबंधित और तीन निगम की बसों की मरम्मत नहीं होने से संचालन नहीं हो पाया। यात्री दिनेश रावत, कुसुम नेगी, शोएब, पूजा गर्ग, हिमांशी शर्मा, हारून ने बताया कि उन्हें दिल्ली और देहरादून जाने के लिए डिपो की बस नहीं मिली। अन्य डिपो की बस की मदद से उन्हें अपने गंतव्य जाना होगा। कनिष्ठ केंद्र प्रभारी रामकुमारी ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण बसों का संचालन नहीं हो पाया।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply