
श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। नगर पंचायत कीर्तिनगर ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक दिन के लिए नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों तक जाने के लिए निशुल्क बस सेवा की सुविधा भाई-बहनों को देगी। नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश जाखी ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर बहनों की आवाजाही के लिए बस सेवा शुरू करायेगा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर कीर्तिनगर,जाखणी, मलेथा, देवली नैथाना, थापली, मंडी कॉलोनी, संगम बिहार, सुपणा, श्रीकोट व श्रीनगर गढ़वाल। जाने के लिए 1 दिन के लिए निशुल्क बस सेवा लगायी जायेगी। कहा कि नगर पंचायत 1 दिन के लिए किसी निजी बस को किराए पर लेगी और अपने नगर क्षेत्र के सभी बहनों के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगी। कहा कि रामलीला मैदान में 15 अगस्त को सामूहिक ध्वजारोहण के बाद बस को हरी झंडी दिखाकर उक्त मार्ग के लिए दस बजे रवाना किया जायेगा। उन्होंने सभी भाई-बहिनों को उक्त दिवस पर बस सेवा का लाभ लेने का आह्वान किया है।
National Warta News