Breaking News

CG निर्वाचन 2023: कांग्रेस का अभियान ‘सरकार रिटर्न्स’: प्रियंका ने घोषणाओं का भंडार खोला, जानिए बड़ी घोषणाएं

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ के जालबांधा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इस दौरान, प्रियंका गांधी ने मंच से घोषणाएं कीं। उन्हें सिलेंडर में सब्सिडी, बिजली बिल माफ करने, स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ करने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ के जालबांधा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बुखार है लेकिन आप लोगों को देखकर खुशी होती है, पद्मावती और इंदिरा गांधी जी का खैरागढ़ से पुराना संबंध था, जो हमारे परिवार से भी जुड़ा हुआ है। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार आते ही हमने जो वादे किए थे, वे पूरे किए गए हैं।प्रियंका गांधी ने कहा कि दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के बिजली बिल को माफ किया जाएगा, 200 यूनिट बिजली मुक्ति मिलेगी, महिला समूहों के ऋणों को माफ किया जाएगा, 100 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनेंगे, सड़क दुर्घटना और आकस्मिक दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ़ के निवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी, परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6000 से अधिक वाहन मालिकों के 2018 तक के बकाया कर्ज की माफी की जाएगी।

 

प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का उदाहरण गुजरात से भी बेहतर था क्योंकि छत्तीसगढ़ का उदाहरण दिखावा था। लाखों किसानों को करोड़ों रुपये की सब्सिडी दी गई है, लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया है, बिजली बिल को आधा किया गया है और वन उपज से आय बढ़ी है। मिलेट उत्पादन के बड़े-बड़े प्लांट लगाए गए,आज बस्तर, हिंसा के लिए प्रसिद्ध था, अपने मिलेट के लिए प्रसिद्ध है।

 

Check Also

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की …