चाका, 18 अप्रैल 
डीएस सुरियाल
राजकीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स की प्रबंधन समितियों की बैठक आज प्रशासक सैण एवं अध्यक्ष प्रधान संगठन नरेंद्रनगर धन सिंह सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दोनों प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष जगदीश शेषवाल और श्रीमती संजू देवी ने बैठक में मौजूद अभिभावकों व अन्य लोगों के समक्ष विद्यालयों की समस्याओं पर विस्तार किया। इसके पश्चात प्रशासक सैण धन सिंह सजवाण ने बैठक में मौजूद टीएचडीसी के अधिकारियों को विद्यालय के लिए एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाने, छत की मरम्मत करने और छात्रों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करने का मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर धन सिंह सजवाण ने कहा कि पेंदार्स के दोनों विद्यालय वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल के परिसर में ही संचालित हो रहे हैं, जिसके कारण कक्षा कक्षों की कमी महसूस की जा रही है। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छत जर्जर हो चुकी है, बरसात के मौसम में कक्षाओं और बरामदों में पानी टपकता है और शिक्षण कार्य में बाधित होता है। उन्होंने टीएचडीसी से सीएसआर कोष से निर्माण कार्य कराने की मांग की है। बैठक का संचालन सहायक अध्यापक जगत असवाल ने की। 
इस अवसर पर मौजूद टीएचडीसी के सामाजिक अधिकारी (सीएसआर) केसी पंवार ने प्रबंधन समितियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मांग पत्र को उच्च अधिकारियों तक अवश्य पहुँचाएंगे। बैठक में प्रधानाध्यापक रमेश दत्त चमोली, सहायक अध्यापक हरिकृष्ण और श्रीमती मधु पंवार, दीपक कुमार, देव सिंह, शिव प्रसाद, श्रीमती सुषमा देवी, झूम्मा देवी, उर्मिला देवी, कमला देवी, रानी देवी, कविता देवी, सुमनी देवी, रुक्मिणी देवी, शैला देवी, बबीता देवी, सुधा देवी, मीना देवी, सोहनलता देवी, मधु देवी आदि मौजूद थे।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
						
					