Breaking News

वॉलीबॉल टीम का गृह जनपद पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

ऋषिकेश (दीपक राणा)। टिहरी गढ़वाल दिनांक १६ से १९ जनवरी २०२३ तक अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चैंपियनशिप जीतकर लौटे जनपद टिहरी गढ़वाल की वॉलीबॉल टीम का आज जनपद पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पूर्णानंद राजकीय इंटर कॉलेज मुनिकीरेती श्री अजीत पाल सिंह रौथान जी ओंकार आनंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष श्री नवीन द्विवेदी जी, ओंकार आनंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के क्च.श्वस्र विभाग के प्रधानाचार्य श्री संतोष डबराल जी ,ओंकार आनंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर अभिषेक काला जी, ओंकार आनंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के पुस्तकालय अध्यक्ष श्री कैलाश जोशी जी वॉलीबॉल प्रशिक्षक श्री शुभम शर्मा जी टीम मैनेजर श्री चौहान जी श्री देवेंद्र जी श्री रोशन जी आदि लोग उपस्थित थे।
समस्त अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रेषित बधाइयां प्रदान की गई और भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
श्री संजीव कुमार पौरी जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जिससे अन्य खिलाड़ी को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।


Check Also

होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक …