Breaking News
Atal Bihari Vajpayee

लौट कर आऊँगा मुक्ति न चाँहूगा

atal bihari vajpayee

लौट कर आऊँगा
मुक्ति न चाहूँगा
पावन भारत भूमि पर
गीत कर्म के फिर-फिर गाऊँगा।
हिन्दू ही रहना चाहूँगा
समरसता के स्वर उच्चारूँगा
तन मन फिर-फिर वारूँगा
भारत माता की चरण वन्दना को
हर साँस मैं सवारूँगा
मंत्र फूक जाऊँगा
समर्थ भारत की राह उकेर जाऊँगा
लौट कर फिर आऊँगा।
लौट कर फिर आऊँगा
मुक्ति न चाहूँगा
खौलते अंगारो पर भी
नया श्रृंगार रचाऊँगा
पीठ न कभी दिखाऊँगा
मुक्ति कभी न चाहूँगा
माँ भारती की सेवा में फिर खप जाऊँगा।
प्यारे भारतीयो
लौट कर ज़रूर आऊँगा
कर्म योद्धा कहलाऊँगा
वीर रस बन जाऊँगा
आशा के दीपों से
भारत का ज़र्रा-ज़र्रा दमकाऊँगा
देश की जुबान पर
अटल सत्य बन घुल जाऊँगा
न मैं भूल पाऊँगा
न भुलाया जाऊँगा।

Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)

Chief Editor (NWN)

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply