
ऋषिकेश (संवाददाता)। रायवाला क्षेत्र में गुलदार ने वन विभाग चौकी की छत में सो रहे एक युवक को अपना निवाला बनाया। घटना सोमवार तड़के की है। युवक अपने साथी मजदूर साथियों के साथ राजाजी पार्क में हाईवे किनारे की झाड़ी कटान का काम करने आया था। मिली जानकारी के अनुसार झाड़ी कटान करने वाले मजदूर बीती रात को खांडगांव के पास डांडा बीट की वन विभाग चैकी में छत पर सो रहे थे। इस दौरान गुलदार ने साथियों के बीच में सोए मजदूर पर हमला किया और उसे उठाकर कर ले गया। घबराए साथियों ने वन कर्मियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उसकी खोज की गई तो शव झाडिय़ों में मिला। युवक की पहचान काला सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी तुगडिय़ा रामनगर (नैनीताल) के रूप में हुई है। क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चार वर्षों में गुलदार के हमलों में 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 11 लोग घायल हुए हैं। पिछले दिनों गौहरीमाफी में गुलदार ने महिला को मार दिया था।
National Warta News