Breaking News

तेज बारिश के साथ ओलो की बौछार

देहरादून (नेशनल वार्ता ब्यूरो) । आज सुबह करीब 6 बजे अचानक आसमान को बादलों ने घेर लिया। बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चकाचौंध चारो ओर दिखने लगी। कुछ देर में तेज बारिश होने लगी साथ ही ओले भी गिरने शुरू हो गए। यह शिलशिला काफी देर तक चलता रहा। आसमान से ओलावृष्टि होने से मौसम में ठन्ड बढ़ने लगी। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बरफवारी एवं मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की जानकारी दी जा रही है।

Check Also

27 जून को ट्रेकिंग अभियान का बेस कैंप से हुआ शुभारंभ

देहरादून। 27 जून 2025 को ट्रेकिंग अभियान का शुभारंभ बेस कैंप से हुआ, जो अटल …

Leave a Reply