Breaking News
harish ji

जगाएं किसे हम

harish ji

जगाएं किसे, हम मुर्दो के जंगल में जी रहे हैं
चले कैसे, लंगड़ों के राज में रह रहे हैं
बैठे हैं बंदरों के जंगल में, सच्चाई के गीत किसे सुनाएं
हम खुद ही नहीं जागना चाहते, औरों को कैसे जगाएं
जीवन है साधारण, आशाएं आसमानी हैं
किससे सच्चाई की बात करें, सच्चाई ही जब बेईमानी है
समझ में खुद नहीं आता, कि क्या और क्यों है ये जवानी
मैं खुद के लिए ही नहीं ये बात कहता
ये तो हर सच्चे इंसान की आज कहानी
अगर शंका है तो खुद दिल पर हाथ रखके देखो
पाओगे हर सच्चे इंसान की यही कहानी ।
 -हरीश घिल्डियाल (जूनियर झुग्गीवाला)

Check Also

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण मैं 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम …

Leave a Reply