ऋषिकेश, 27 अप्रैल
डीएस सुरियाल
लक्ष्मण झूला के पास गौ घाट पर शनिवार सायं को हरियाणा का एक युवक प्रदीप ढाका पुत्र सतबीर सिंह उम्र-34 ग्राम- कनोह थाना-अग्रोहा जिला-हिसार हरियाणा गंगा में डूब गया। गंगा में डूबा युवक अपने चार दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था और एचडीएफसी का कर्मचारी बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोनों टीमों द्वारा देर रात तक नदी में युवक की खोजबीन जारी रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली। आज सुबह से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवेन्द्र सजवाण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर युवक के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद है।
National Warta News