
रांची (संवाददाता)। दुमका और बेरमो में होने वाले उपचुनाव से पहले झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने घोषणा कर दी है कि मार्च के अंत तक किसानों की कर्जमाफी का सरकार एलान कर देगी। इससे पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्य के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ। रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार की ओर से लाई गये नए कृषि बिल को काला कानून करार दिया। श्री उरांव ने कहा कि इस नए काले कानून के तहत कांट्रैक्ट फॉर्मिंग में पूंजीपतियों की ओर से मनमानी की कोशिश की जाएगी, क्योंकि इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि किसानों को कितना न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। जब न्यूनतम समर्थन मूल्य ही निर्धारित नहीं है, तो फिर कॉरपोरेट घरानों की मनमानी बढ़ेगी। (साभार)
National Warta News