Breaking News

थाना नरेंद्रनगर में आयोजित की गई एचआईवी और एड्स तथा sti पर जागरूकता लाती है बदलाव विषय पर कार्यशाला

 

नरेंद्रनगर 26 फरवरी
राजेन्द्र गुसाईं

आज थाना नरेंद्रनगर में एचआईवी और एड्स तथा sti पर “जागरूकता लाती है बदलाव” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षय निवारण अस्पताल की डॉ दीक्षा कुमैठी ने एचआईवी एड्स जैसी महामारी बीमारियों से होने वाली नुकसान व निदान और बचाव विषय पर विस्तार से बताया गया तथा सुमन अस्पताल से परामर्शदाता प्रेमलाल ने यौन जनित बीमारी के विषय में यहां पर आए हुए सभी पुलिस अधिकारी जवानों व होमगार्ड जवानों को विस्तार से बतलाया गया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी, थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट, टीबी अस्पताल के शांति प्रसाद बिजल्वाण के साथ ही थाने के अधीनस्थ अधिकारी, पुलिस के जवान और होमगार्ड के लगभग 40 जवान मौजूद थे।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …