Breaking News

जनपद कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी ,तीन लोगों की मौत

जनपद कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी ,तीन लोगों की मौत

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में जनपद कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में  आज प्रातः सुबह 8:30 बजे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। इस मामले में जानकारी देते हुए ठठिया थाना के प्रभारी निरीक्षक  विक्रम सिंह ने बताया कि ग्राम सिसइयन पुरवा निवासी गोरेलाल (58), प्यारेलाल (53), शंकर (35) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भदौसी की ओर जा रहे थे। तभी भदौसी चौराहे पर ठठिया से मकनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। सिंह ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। sho ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। जहां चिकित्सकों ने गोरेलाल और प्यारेलाल को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल शंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के बाद फरार कार चालक की तलाश कर रही है।


Check Also

देश के सभी हवाई अड्डों पर होगी इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच, दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री का बड़ा फैसला

नई दिल्ली (संवाददाता) । दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर शुक्रवार सुबह डिपार्चर फोरकोर्ट …