Breaking News
सड़कें

सुधरती सड़कें बदलती तस्वीर

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-

अब शहरों को जोड़ने वाली सड़कें बेहतरीन हो रही हैं। शहरों के फासले कम हो रहे हैं। इन सड़कों की गुणवत्ता पहले से कई गुना अच्छी हो चुकी हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी देश की तस्वीर बदल रहे हैं। अब आवाजाही सुगम होती जा रही है। मजबूत सड़कें ऊँचे पुल पूरे परिदृश्य को बदल रहे हैं। पूरे देश में इन सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी इन सड़कों का तरोताजा होना बहुत जरूरी है। बड़े-बड़े वाहन अब कम समय में सुरक्षित अपनी मंजिलों तक पहुँच सकेंगें। पेट्रोल और डीजल का खर्चा कम होगा साथ में समय भी बचेगा। भारत सरकार हाईवे और एक्सप्रेस वे के निर्माण में खूब ध्यान दे रही है। नितिन गड़करी रात-दिन काम कर रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री का वरदहस्त प्राप्त है। वे खुद भी अपना काम बहुत चौकसी के साथ करते हैं। उनका इरादा है पूरे देश में अच्छी सड़कों का निर्माण करना और आवागमन को सुरक्षित और आसान बनाना। आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करना। ट्रकों का आना-जाना इन्हीं सड़कों से होता है। ट्रक अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तम्भ होते हैं। बसों, कारों और छोटे वाहनों को भी आवागमन में खासी सुविधा हो जाती है। इसमें दो मत नहीं कि नितिन गड़करी देश का कायाकल्प कर देंगे। अर्थव्यवस्था को एक नई धार दे देंगे। सड़कों की मूलभूत सुविधा में जितना अधिक सुधार होगा उतनी ही अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

read also….


Check Also

मानस ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में एक बहुत बड़ा कदम है: मोदी

नईदिल्ली, संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि …