Breaking News

चार धाम यात्रा को देखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 53 ई-रिक्शा चालकों का नो एंट्री में प्रवेश करने पर चालान

ऋषिकेश (दीपक राणा)। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखंड महोदय के द्वारा लगातार उक्त विषय में कुछ ठीक कर उक्त विषय में गोष्ठी कर समस्त जनपदों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।   जिस पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा भी उपरोक्त आदेशों के अनुपालन में लगातार गोष्टी कर आवश्यक दिशा निर्देश समय समय पर दिए  जा रहे हैं। उक्त विषय में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के द्वारा कल
नगर निगम ऋषिकेश मेंजनपद देहरादून जनपद टिहरी एवं जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना प्रभारियों के साथ  यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु कुछ नियमोंको लागू करने हेतु गोष्ठी की गई थी। जिसपर जयराम आश्रम से लेकर चंद्रभागा पुल तक ई रिक्शा चालकों के लिए नो एंट्री (जीरो जोन)  बनाया गया था। उक्त नियम का उल्लंघन करने पर आज दिनांक 7 अप्रैल 2023 को उपरोक्त रूट के मध्य नो एंट्री में घुसने पर 53 ई रिक्शा चालकों का चालान किया गया है।  यदि भविष्य में इनके द्वारा दोबारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक …