
बर्मा यानी म्यानमार के 
रोहिंग्या मुसलमानों के लिये 
वकालत पर उतारू-बेचैन फौज 
गाहे-बगाहे तन कर हो जाती है खड़ी
राजनीतिक दलों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक। 
किन्तु ऋषि कश्यप की 
28 सालों से दर-दर की ठोकरें खा रही 
उन सनातन सन्तानों के लिये 
पूरे देश में वकीलों का पड़ा हुआ है अकाल 
जो कश्मीरी पंडित कहलाते हैं 
जिन्हे कट्टर जिहादी मुसलमानों ने 
बे-आबरू कर भगाया था कश्मीर की वादियों से। 
देश में कायम रखने के लिये 
सामाजिक-समरसता आने वाली तमाम पीढ़ियों के लिये 
पूरे देश को एक स्वर में चिल्लाना होगा
कश्मीरी पंडितों का वनवास खत्म करो 
श्री राम का वनवास और घोर अपमान भरा तिरपाल-वास भी खत्म करो।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor(NWN)
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					