Breaking News

Jharkhand: जामताड़ा में हाथियों के झुंड ने दो लोगों को मार डाला.

सोमवार को झारखंड के जामताड़ा जिले में हाथियों के झुंड ने दो लोगों को मार डाला। मृतकों में एक सात वर्षीय लड़का भी है। वन अधिकारी ने बताया कि घटना बनखंजो गांव में हुई, जो राज्य की राजधानी रांची से लगभग 210 किलोमीटर दूर था।

नारायणपुर वन रेंज अधिकारी आरसी पासवान ने बताया कि सोमवार को धनबाद जिले के टुंडी से लगभग 35 हाथियों का एक झुंड इलाके में घुस आया, जिसमें एक 50 वर्षीय व्यक्ति और एक नाबालिग लड़का शामिल थे. वन विभाग ने हाथियों को इलाके से भगाने के लिए टीमें तैनात की हैं।


Check Also

वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 413 पहुंची, 152 लापता लोगों की तलाश जारी

-नेशनल वार्ता ब्यूरो वायनाड ।  केरल के वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की …