Breaking News

कृष्ण कुमार कुन्नत का जाना

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-

देश के जाने-माने गायक के के कुन्नत संदेहास्पद हालात में दुनिया छोड़ गए। बीते दिवस उन्होंने कलकत्ता में अपना कार्यक्रम पेश किया और इसके कुछ घण्टों बाद वे स्वर्ग सिधार गए। हिन्दी सहित सात भाषाओं में वे गायन करते थे। 53 वर्ष की आयु में वे लगभग 200 फिल्मों में गाने गा चुके थे। उन्हें जवाँ दिलों की धड़कन कहा जा रहा है। मात्र 3000 क्षमता वाले हॉल में कई हजार प्रशंसक घुस आए। जिसके कारण हॉल के अंदर अफरा-तफरी छाई रही। हॉल के बाहर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए धुँआ छोड़ा। यह भी कहा जा रहा कि हॉल का ए.सी बंद था। बहरहाल, गायक को कई बार पसीना पोंछते हुए भी देखा गया। उन्हें हॉल के अन्दर असहज हालात में भी देखा गया। कार्यक्रम पूरा करने के बाद के के कुन्नत को होटल ले जाए गया। जहाँ वे अचानक गिर पड़े और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी असमय मौत की खबर से उनके प्रशंसक सदमे की स्थिति में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। होनहार गायक के इस नाटकीय अंत से सभी स्तब्ध हैं। -वीरेन्द्र देव गौड़, पत्रकार, देहरादून

Check Also

Gyanvapi अध्ययन: ASI ने सर्वे रिपोर्ट देने के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय मांगा, कल सुनवाई होगी।

ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जिला …