
वाशिंगटन । अमेरिका के मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने देश में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा इसी पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया। पेंस ने बुधवार रात को इतिहासिक मेक हेनरी किले से रिपब्लिकन नेशनल सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, मैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर नामांकन को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। सम्मेलन के दौरान पेंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा, मुझे पता है कि अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए ट्रंप के पास नेतृत्व और दृष्टि दोनों हैं और मैंने देखा है कि पिछले चार वर्षों में ट्रंप ने अविश्वसनीय हमले झेले है लेकिन वह अमेरिकी लोगों को किये वादों को निभाने के लिए हर रोज फिर से खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ट्रंप ने मुझमें जो विश्वास दिखाया है, उसके प्रति आभार प्रकट करते हुए तथा रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन और ईश्वर के आशीर्वाद से मैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर नामांकन को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।
National Warta News