१५ की मौत ३६ जख्मी

मुंबई, रवि शंकर पांडे (नेशनल वार्ता ब्यूरो) । मुंबई में मंगलवार-बुधवार को तेज बारिश के बाद भिंडी बाजार में पांच-मंज़िला इमारत गिर गई । १५ की मौत हो गई। ३६ जख्मी लोगों को मलबे से निकाला गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि मंगलवार को मुंबई में ३१६ मिमी बारिश हुई थी। कई इलाकों में जल भराव के बाद शहर ठप पड़ गया था। आज सुबह इस भीड़भाड़ वाले इलाके में यह हादसा हुआ. खबर है कि मौक़े पर राहत और बचाव का काम जारी है.
National Warta News