Breaking News

Mungeli की खबर: धारदार हथियार से एक युवक का गला काटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली के थाना लोरमी में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से गला काटकर मार डाला गया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 24 घंटे में दोषी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियारों को अपने कब्जे से बरामद करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

मृतक के पिता मनराखन यादव ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बेटे पोखन यादव को मोहल्ले का राजू साहू और उसके भाई दिलू साहू ने जान से मारने की धमकी दी थी। पोखन को घर नहीं आने पर उसे खोजा गया। बहुत खोजने पर पोखन का शव खाम्ही शराब भठ्ठी के पास पाया गया। पोखन यादव को दोषी राजू साहू, बिलू साहू और दुर्गेश साहू उर्फ बुलाटी ने धारदार हथियार से गला काटकर मार डाला है।

Check Also

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की …