ऋषिकेश (दीपक राणा)। मुनी की रेती नगर पालिका स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में सुबह नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, वेस्ट वॉरियर्स, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बोर्ड की टीम और ओआईएमटी संस्थान के छात्र-छात्राएं रामझूला स्थित दर्शन महाविद्यालय के समीप एकत्र हुए, यहां समीप स्थित नाले में टीम ने वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया। यहां से सफाई अभियान टीम गंगा किनारे पहुंची और रामझूला पुल तक सफाई अभियान चलाया। इसके बाद पालिका कर्मी, वेस्ट वॉरियर्स, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम व ओआईएमटी संस्थान के छात्र-छात्राएं पालिका सभागार में बैठक में एकत्र हुए। यहां प्लास्टिक कूड़े के रिड्यूज एवं रियूज पर चर्चा की गई एवं किस तरह से हम अपने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बैन करने सकते हैं, इस पर सुझाव लिए गए। वेस्ट वारियर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल मक्कर ने बताया कि वर्तमान समय में प्लास्टिक हमारे जीवन में पूरी तरह से अपनी पैठ बना चुका है, इसके रिड्यूज एवं रियूज से इससे बचा जा सकता है, इस हेतु जागरूक होना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी से पॉलिथीन के बजाए कपड़े के बैग का प्रयोग करने, प्लास्टिक टूथ ब्रश की जगह लकड़ी के टूथ ब्रश का प्रयोग करने, प्लास्टिक डिस्पोजल की जगह कागज व स्टील के डिस्पोजल का प्रयोग करने, प्लास्टिक चम्मच-कांटे की जगह लकड़ी व स्टील के चम्मच कांटे का प्रयोग करने की अपील की। मौके पर दिनेश कृषाली, कर एवं राजस्व निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, सुपरवाइजर जितेन्द्र सिंह सजवाण, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, लिपिक पिंकी तडियाल, कर संग्रहकर्ता केतन शर्मा, पीसीबी आईटी अधिकारी रचना नौटियाल, जेआरएफ तरंगिनी रावत, सूचना अधिकारी पीसीबी निहारिका डिमरी, जेबीबी टेक्नोक्रेट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक शर्मा, सुपरवाइजर प्रमोद, दिनकर, ओआईएमटी संस्थान से ममता रमोला, रिया रावत, अखिलेश रांगड़, रोबिन भट्ट, श्रेया उनियाल, वेस्ट वारियर्स प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।
Check Also
होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन
ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक …