Breaking News
chida nand swarsati

नाग पंचमी पर पौधरोपण कर दें प्रकृति संरक्षण का संदेश

chida nand swarsati

ऋषिकेश । ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने नाग पंचमी पर पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश देने का आह्वान किया है। कहा कि भारत आदिकाल से ही प्रकृति का उपासक राष्ट्र है। शुक्रवार को नाग पंचमी की पूर्व संध्या पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नाग पंचमी का पर्व बहुत ही अद्भुत एवं अनूठा पर्व है। श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है, इस दिन सर्पों की पूजा की जाती है। भारत आदिकाल से ही प्रकृति का उपासक राष्ट्र है। यहां पर 365 दिन में 700 से अधिक पर्व मनाये जाते हैं और प्रत्येक पर्व के साथ एक दिव्य संदेश होता है। तब से उस दिन को पूरे भारत में नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सभी देशवासियों से नाग पंचमी पर चंदन का पौधा रोप प्रकृति संरक्षण का संदेश देने का आह्वान किया।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply