Breaking News
charity

एन्वायरन फाउंडेशन के नियुक्त हुए मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना

  -एन्वायरन फाउंडेशन की कार्यकारणी का  हुआ विस्तार

charity

देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा) । विभिन्न संगठनों से जुड़े विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना एक दशक से योग नगरी ऋषिकेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे  और अनेक संगठनों से जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिरोमणि अकाली दल,नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ,समाजसेवक के रूप में एवं  वर्तमान में उत्तरांचल पंजाबी महासभा मीडिया प्रभारी युवा इकाई व महिला विंग के आवास विकास विद्या मंदिर इण्टर कालेज के मीडिया प्रभारी को वर्तमान में एक और जिम्मेदारी मिली !  एन्वायरन फाउंडेशन का  उन्हें मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ! इस पर उन्होंने  एन्वायरन फाउंडेशन  के फाउंडर प्रेसिडेंट श्रीमान सुनील साहनी जी ओर एन्वायरन फाउंडेशन की अध्य्क्ष श्रीमती नीलम खुराना जी व सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया ! वही नीलम खुराना जी की  अध्यक्षता में एन्वायरन फाउंडेशन कार्यकारिणी का विस्तार किया गया !    जिसमें निम्न पदाधिकारियों को वृक्षारोपण करने व उनके देख रेख  करने से संबंधित एन्वायरन फाउंडेशन के प्रति कार्य व  निष्ठा को देखते हुए निम्न पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई जिसमें महामंत्री  पद पर कमल खुराना व सीमा खुराना, उपाध्यक्ष गीतू पाहवा व रंजन अंथवाल को एवं मीडिया प्रभारी शिक्षक नरेंद्र खुराना कार्यक्रम संयोजक पर संजय बिष्ट व एवं साजन खुराना  ,अंकित सैनी तथा प्रचार मंत्री विशाल शाही को  माला पहनाकर  सबको  दायित्व सौंपा  एन्वायरन फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलम खुराना ने कहा कि हमे विश्वास है आप अपने    दायित्व को भली भांति  पूर्वक निभायँगे ! सभी पदाधिकारियों ने इस पर नीलम खुराना जी का सह्दय  आभार व्यक्त किया ! इस पर गणमान्य व्यक्तियों ने  हर्ष जताया  पार्षद राजेन्द्र प्रेम  सिंह बिष्ट, अजय   गोयल,अमित पाल, गगनदीप सिंह बेदी, भानु प्रताप सिंह ,पवन खुराना ,अजय कपिल ,नवीन मेंदोला गणमान्य आदि उपस्थित थे!

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply