Breaking News

नीम बीच एक व्यक्ति गंगा में डूबा, एसडीआरएफ का सर्चिंग अभियान जारी

 

ऋषिकेश, 9 मई
डीएस सुरियाल

एसडीआरएफ ढालवाला के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने जानकारी दी कि आज नीम बीच पांडव पत्थर के पास नहाते समय एक व्यक्ति नदी में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहंची टीम ने गंगा में डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए सर्चिंग अभियान जारी किया है मगर नदी में डूबे व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है‌। बताया कि व्यक्ति के कपड़े, चप्पल व मोबाइल मौके से मिले है। मुनिकीरेती पुलिस अन्य जानकारी जुटा रही है।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …