
चम्पावत (संवाददाता)। रविवार की देर शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसएसबी की टनकपुर बीओपी के जवानों ने नेपाल से भारत की ओर शराब ला रहे एक नेपाली नागरिक को पकड़ लिया। उसके पास नेपाल में बनी देशी शराब के 88 पव्वे बरामद किये गये। एसएसबी ने मय शराब उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। अवैध शराब ला रहे नेपाली नागरिक को एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या-809/1(5) के पास दबोचा। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि 22 वषीर्य नरेश नाथ गोस्वामी पुत्र जया नाथ गोस्वामी, निवासी ग्राम मटेना वार्ड नौ, कंचनपुर के बगैर से ये शराब बरामद हुई। कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
National Warta News