Breaking News
nios

एनआईओएस की अक्तूबर में होने वाली परीक्षा शुल्क की तिथि बढ़ी

nios

देहरादून (संवाददाता)। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआईओएस) की अक्तूबर में होने वाली परीक्षा शुल्क की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 31 जुलाई तक अतिरिक्त शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। एनआईओएस की वेबसाइट पर जाकर छात्रों को परीक्षा शुल्क के साथ 1500 रुपए अतिरिक्त विलबं शुल्क जमा करना होगा। संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक एसके तंवर ने छात्रों से अपील की कि वह सिर्फ संस्थान की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन शुल्क जमा करें। विभिन्न कोचिंग संस्थान और साइबर कैफे में शुल्क जमा करने के नाम पर छात्रों से ज्यादा शुल्क वसूला जाता है। उन्होंने बताया कि कई छात्र परीक्षा शुल्क जमा करने से छूट गए थे, इसलिए तिथि 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply