
चण्डीगढ़। रेवाड़ी गैंगरेप के मुख्य तीन आरोपियों में से एक आरोपी की गिरफ्तारी रविवार को गई है। इसकी जानकारी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान निशु के रूप में हुई है। साथ ही मामले में आरोपी चिकित्सक संजीव को भी गिरफ्तार किया गया है। पूरे घटनाक्रम में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसआईटी चीफ नाजनीन भसीन ने कहा कि आसपास के राज्यों में भी टीमें पहुंची हैं। बाकी दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
National Warta News