नरेंद्र नगर, 10 मार्च
राजेन्द्र सिंह गुसाईं
बाल विकास परियोजना नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 मार्च से 12 मार्च तक नरेंद्र नगर के तहसील सभागार में प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान( nipccd) से आई श्रीमती वंदना शर्मा उपनिदेशक द्वारा कहा कि आंगनवाड़ी में गुणात्मक प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल एवं शिक्षाप्रद करने के लिए समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पढ़ाई भी पोषण भी कार्यक्रम के अंतर्गत यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण योगदान करेगा। इस कार्यक्रम में आधारशिला एवं नवचेतना आधारिक पाठ्यक्रम पुस्तिका भी उपलब्ध कराई गई ताकि सभी आंगनबाड़ी कार्यकृतियां इसका अध्ययन कर बच्चों के विकास के लिए सही गतिविधियां एवं बेहतर तरीके से इसको अपना सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों वजन, टीकाकरण, पोषण, ट्रैकर ग्रोथ, मॉनिटरिंग, विकलांगता आदि विषय पर चर्चा आगामी तीन दिनों तक की जाएगी। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि बिष्ट, सुपरवाइजर किरण राणा, निर्मला, सीमा नौटियाल, पवन कुमार वरिष्ठ सहायक, मनोहर पवार, विपिन कुमार, अजीम, प्रेम, संदीप चौहान, ओम त्रिपाठी व विभिन्न केंद्र से आई हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभा किया।
National Warta News