Breaking News

91 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण किट

 

ऋषिकेश, 17 मई
डीएस सुरियाल

आज टीवी यूनिट ऋषिकेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उप जिला चिकित्साल ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके चंदोला ने 91 क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की। जिसका लाभ रोगियों को मिलेगा। यह जानकारी देते हुए यूनिट के कोऑर्डिनेटर लंकेश भट्ट ने बताया कि स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जॉली ग्रांट द्वारा 100
क्षय के मरीजों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषाहार दिए जाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 91 क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ वैभव गोयल, मोहन बमोला व आश संस्था की हेमलता दीदी मौजूद थे।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …