Breaking News

10 बेटी अंग्रेजी शराब और 6 पेटी बियर यूटिलिटी में ले जाते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश,  दीपक राणा। जनपद टिहरी में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक महोदय मुनि की रेती के नेतृत्व में दिनांक 09.10.2023 को रात्रि में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा यूटिलिटी चालक अभियुक्त *अरविंद सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम मझ्याडी, थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष को तिमली रोड, शिवपुरी से मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब व बियर से भरी यूटिलिटी वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से *10 पेटी अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू व 06 पेटी बियर* बरामद हुई। वाहन में सवार अन्य व्यक्ति पूर्व में गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया था । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछने पर उसका नाम अरुण थापा बताया गया ।जिसके सम्बन्ध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0- 87/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है। जिसको मुकदमे में वंचित किया जाता है
*अभियुक्त का नाम व पता*
1-अरविंद सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम मझ्याडी, थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल (उम्र 27वर्ष)।
2- अरुण थापा (वाँछित)
*बरामदगी का विवरण*
1- 10 पेटी अंग्रेजी शराब इम्प्रियल ब्लू।
2- 06पेटी बियर।
2- यूटीलिटी सं0 PB12Y0445
*पुलिस टीम*
1- श्री रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती
2- व0उ0नि0 श्री योगेश पाण्डेय
3-उ0निरी0 मनोज ममगाई चौकी प्रभारी शिवपुरी
4-हे0का0 अजय राज
5-का0 163 रविन्द्र राणा


Check Also

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी देहरादून और अन्य विभागो के पदाधिकारियों साथ की गई बैठक

– कावड़ मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, उनके रुकने तथा वाहनों की पार्किंग …