Breaking News
mosco 55

24 घंटे में 1100 से ज्यादा प्रवासी नागोर्नो-कराबख पहुंचे

mosco 55

मॉस्को  । रुस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1100 से ज्यादा प्रवासी रुप के शांतिदूतों की मदद से नागोर्नो-कराबख वापस पहुंच गए हैं। रुस के शांतिदूतों ने बसों से प्रवासियों को नागोर्नो-कराबख वापस भेजा। कुल 1136 लोग येरेवान से स्टेपानार्केट बसों से वापस भेजे गए हैं। इन बसों में रुस के शांतिदूत और पुलिस भी मौजूद थी। अब तक 36000 से ज्यादा प्रवासी उनके घर नागोर्नो-कराबख वापस भेजे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर में अर्मेनया और अजरबैजान छह सप्ताह तक चले युद्ध के बाद संघर्ष विराम के सहमत हुए थे।

Check Also

पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हरेला पर्व : नीलम बिजल्वाण

-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप हर्षोल्लास से मनाया ऋषिकेश, दीपक …

Leave a Reply