Breaking News
yatra

वाहनों के लिए भटक रहे लोग

yatra

श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। वाहनों के यात्रा सीजन में लगे होने से लोगों को वाहनों के लिए भटकना पड़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कतें स्थानीय लोगों को हो रही हैं। श्रीनगर से हरिद्वार-ऋषिकेश, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी आदि शहरों के लिए लोगों को बसें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। छोटे चौपहिया वाहनों की भी मारामारी है। स्कूलों की छुट्टियां अब खत्म होने की कगार पर हैं। छुट्टियों में शहरों से अपने-अपने गांव पहुंचे लोग अब शहरों की ओर जाने लग गए हैं। दूसरी ओर यात्रा सीजन होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। जिससे उन्हें बस स्टेशन पर घंटों इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बसों के अभाव में चौपहिया वाहनों में उन्हें दुगुना किराया देना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से इस मामले की ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर लोगो की मुसीबतें कम नहीं हो पा रही हैं।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply