Breaking News

पुलिस ने एक किलो 105 ग्राम गांजे के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त एक्टिवा सीज

 

ऋषिकेश, 2 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल

शुक्रवार को ऋषिकेश पुलिस ने गली न0-1/4 सुभाषनगर बनखण्डी के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रामकुमार जाटव 37 वर्ष उर्फ रामू पुत्र स्व. प्यारेलाल जाटव निवासी 523 गली न0-04 सुभाषनगर बनखण्डी थाना ऋषिकेश को एक किलो 105 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया व तस्करी में प्रयुक्त UK14L-0793 स्कूटी एक्टिवा को सीज किया। पुलिस टीम में उनि दिनेश राणा, कांस्टेबल अभिषेक, पुष्पेन्द्र राणा व मोहकम सिंह शामिल थे।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …