ऋषिकेश, 3 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल
2 मार्च को रंजीत सिंह पुत्र स्व. गुरूचरण सिंह निवासी: 232 सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में उनके शोरूम में लूटपाट तथा तोडफोड करने तथा उनके स्टाफ के साथ मारपीट तथा गालीगलौच करने तथा धार्मिक भावनाएं भड़काने के सम्बन्ध में तीन लोगों के खिलाफ लिखित नामजद तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना में शामिल तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में टीमों का गठन किया व तीनों अभियुक्तों
धर्मवीर, राजा व राजू निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत से पूछताछ की जा रही है।
वाइट:- एसएसपी देहरादून
आमजन से अपील है कि कृपया धैर्य बनाए रखे, किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी
National Warta News