देवप्रयाग, 1 मार्च 
दिनेश सिंह सुरियाल
वाइट:- एसएसपी आयुष अग्रवाल
एक फरवरी को देवप्रयाग थाने में एक मोटर साईकिल बुलट चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। चोरी की गई बुलट की खोजबीन और चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर एसओजी व पुलिस टीम गठित की गई थी। गठित संयुक्त टीम ने आज तीनधारा देवप्रयाग के पास चेकिंग के दौरान ऋषिकेश की तरफ से आते बिना नंबर प्लेट की एक बुलट से दो लोगों को रोका तो दोनों पुलिस को देखकर सकपका गए। पूछताछ में चालक गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाया। शक होने पर पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह इस बुलट को इन्फील्ड शोरुम के यार्ड कर्णप्रयाग से जनवरी माह में चोरी की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक मोटर साईकिल बुलट देवप्रयाग से भी चोरी की है जिसे उन्होंने छुटमलपुर के गंदेवड़ा गांव में छुपाकर रखा है। वहां पर पुलिस की हलचल देखकर उन्होने बुलट को ऋषिकेश में छिपा दिया था। जिसे पुलिस ने उनसे बरामद कर ली है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता:- शोएब अहमद पुत्र शमदुशनी निवासी ग्राम अलाउद्दीन पुर थाना बड़ापुर जिला बिजनौर व अभिषेक जाटव पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम नरोत्तमगढ़ गिरी, थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर।
पुलिस टीम में एसआई ओमाकान्त भूषण SOG, एसआई राजेंद्र सिंह रावत SOG, एएसआई सुन्दर, हेड कास्टेबल विकास सैनी, सीटी नजाकत, रवींद्र व एएसआई योगेन्द्र शर्मा थाना देवप्रयाग, एएसआई महेंद्र राणा, हेड कांस्टेबल विपेन्द्र, सीटी रजनीश व नीरज शामिल थे।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
						
					