Breaking News

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द कैरेबियाई देशों की सात दिवसीय यात्रा के लिए रवाना

15 से 21 मई तक दो कैरिबियाई देशों की यात्रा पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद-विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस की सात दिवसीय यात्रा के लिए आज रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति १५ से २१ मई तक इन दोनों देशों के दौरे पर हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद भारत के ऐसे पहले राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं जो इन देशों की यात्रा कर रहे हैं। राष्ट्रपति जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी यहां संबोधित करेंगे। बता दें कि विदेश मंत्रालय ने इस दौरे की जानकारी पहले ही दे दी थी। जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइन्स (एसवीजी) की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविन्द दोनों देशों के नवोदित क्रिकेटरों से मिलेंगे और उन्हें क्रिकेट किट भी भेंट करेंगे। वहीं राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और सांसद सतीश कुमार गौतम और रमा देवी भी होंगी। विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने राष्ट्रपति की इस यात्रा से पहले कहा कि भारत के राष्ट्राध्यक्ष की यह यात्रा कैरेबियाई क्षेत्र के देशों के साथ भारत के उच्च-स्तरीय जुड़ाव की निरंतरता को दर्शाती है और छोटे विकासशील द्वीपीय देशों के साथ काम करने की प्रतिबद्धता पर जोर देती है।


Check Also

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सरस मेला–2024 के समापन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

-ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मेले में ओडिशा राज्य द्वारा लगाए गए स्टॉल से …