Breaking News
p

टीन चॉइस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई प्रियंका

p

ग्लोबल आइकन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा को इस साल उनकी पहली हॉलिवुड फिल्म बेवॉच के नेगेटिव किरदार के लिए टीन चॉइस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म में प्रियंका के किरदार को काफी सराहा गया था। बेवॉच में प्रियंका के साथ हॉलिवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक भी थें। इसी फिल्म के लिए प्रियंका ने लंबे समय से बॉलिवुड से किनारा किया हुआ था। प्रियंका ने इस बात का खुलासा एक ट्वीट के जरिए किया। जहां उन्होंने अपने फैंस का वोटिंग के लिए शुक्रिया अदा किया।प्रियंका ने हाल में ही 2 और हॉलिवुड फिल्में साइन की हैं। वह अपनी दूसरी हॉलिवुड फिल्म ए किड लाइक जैक की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको में अपने किरदार से प्रियंका पहले ही हॉलिवुड में धूम मचा चुकीं हैं।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply