Breaking News

“भारत स्काउट एवं गाइड जौनपुर ब्लॉक की त्रैमासिक बैठक “

देहरादून  -आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को भारत स्काउट एवं गाइड की त्रैमासिक बैठक सी0आर0सी0भरवा काटल कुमालड़ा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड  अनीता उनियाल तथा संचालन ब्लॉक सचिव भारत स्वकाउट गाईड जौनपुर  मदन मोहन सेमवाल जी द्वारा की गई ।बैठक में प्रार्थना , स्वपरिचय के पश्चात विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ ,जिसमें स्काउट एवं गाइड का नवीनीकरण / पंजीकरण तथा तृतीय सोपान पर विशेष चर्चा हुई । सभी प्रभारी द्वारा स्काउट एवं गाइड को उच्च स्तर तक ले जाने का प्रयास करने हेतु आवहान किया गया। ज्ञात हो कि गत वर्ष जौनपुर ब्लॉक से लगभग 69 स्काउट एवं गाइड ने राज्यपाल पुरस्कार में प्रतिभाग़ किया। जो की टिहरी मे सभी ब्लॉक से जौनपुर की सख्या अधिक थी।बैठक में विभिन्न विद्यालयों से 30 स्काउट एवं गाइड प्रभारी व ब्लॉक के पदाधिकारी उषा मेहरा अमरनाथ नैथानी, प्यारेलाल बडोनी, नवीन कुमार भारती, गोकरण बमराडा, संजय कुमार शर्मा, वीर सारस्वत,सोनिया मैंम निशा सेमवाल,माधूरी शर्म आदि उपस्थित रहे। साथ बड़े है और बड़े हर्ष का विषय यह रहा कि हमारे जौनपुरब्लॉक में दो डिग्री कॉलेज हैं नैनबाग से  संजय कुमार असि0 प्रो0, थत्यूड से  अखिलेश गुप्ता असि0प्रो0 भी इस बैठक में प्रतिभाग किया गया इनके स्वागत स्काउट स्कार्फ पहनाकर किया गया।और पहली बार प्राथमिक शिक्षिका बहिनें  रीना असवाल कमला कुंवर, मनोरमा मनवाल, शोभा नेगी आदि,कब _बुलबुल प्रभारी भी इस बैठक में प्रतिभाग किया है जो की जौनपुर ब्लॉक स्काउट के लिए शुभसकेंत है। अंत में बैठक व्यस्था  जयंती प्रसाद डंगवाल सी0आर0सी0। भरवाकाटल कुमाल्डा के द्वारा की गई थी सभी स्काउट प्रभारियों ने उन्हें इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।

(विश्व प्रकाश मेहरा, मिडिया करेस्पोंडेंट, भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड )

Check Also

श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर गढ़ बरसाली इंटर कॉलेज में चुनाव पाठशाला, पौधारोपण एवं स्वच्छता ड्राइव।

देहरादून। उत्तराखंड के अमर बलिदानी श्री देव सुमन के 81वें बलिदान दिवस पर इंटर कॉलेज …