Breaking News
r bharat

अर्नब बाबू देशकारिता के आगे, पत्रकारिता दुम दबाकर भागे

r bharat

chief editor nwn

B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित- 
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)

दक्षिण पंथ नहीं, वामपंथ नहीं, सत्यपंथ बड़ा है, सच यही

सबके सामने आता है
अर्नब बाबू एक सवाल
पत्रकारिता है बड़ी
बड़ा है या देश का इक़बाल
जैसा समझ में आया हमें
आपका जज़्बा लगा कमाल
पत्रकारिता कोई भी दुनिया की
देशकारिता के आगे धूल
बेकार के वादों में पड़कर
देश के पत्रकार कर रहे भूल
देश की जड़ों का अता-पता नहीं
सच और झूठ का लिहाज नहीं
थोथी दलीलें और सोच स्थूल
स्वार्थ पूर्ति है इनका, ‘‘इरादा और उसूल’’
सैनिक और पत्रकार के दिल में होता है एक शूल
देश के सम्मान और रक्षा में मर मिटें
चाहे खुद हो जाएं नष्ट समूल
एक के हाथ में कलम दूसरे के बन्दूक
देशद्रोहियों को मिटाने में हो ना कोई चूक
बहरहाल, ऐसा लग रहा
आपमें कुछ तो है बेमिसाल
जीएं अर्नब बाबू होकर बुलन्द आप सालों-साल
देशभक्त और त्यागी पत्रकारों का देश में पड़ा अकाल
सीमा पार से जिहादी आतंक पर भी नहीं आया इनके खून में उबाल।

  -जय भारत              -जय जवान            – जय राष्ट्रवादी पत्रकारिता

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply