
मुंबई/नई दिल्ली । संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत गुरुवार को विरोध, धमकियों और देशव्यापी बंद के बीच रिलीज हो गई। इसे 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही कई राज्यों से विरोध की खबरें भी आ रही हैं। राजपूत करनी सेना ने फिल्म के विरोध में गुरुवार को बंद का आह्वान किया है। इस बीच, राहुल गांधी ने बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। उधर, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि बच्चों और महिलाओं पर हो रहे हमलों को मोदी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। पद्मावत के विरोध में बच्चों और महिलाओं पर हो रहे हमलों की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी निंदा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, बच्चों के खिलाफ हिंसा को किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जाएगा। हिंसा और नफरत कमजोर लोगों का हथियार है। बीजेपी पूरे देश में आग लगाने के लिए हिंसा और नफरत का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने कहा, किसी जाति-धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्में नहीं बनानी चाहिए।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					