रायपुर (संवाददाता)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आर्थिक विश्लेषक रमेश वर्ल्यानी का रविवार की दोपहर मे दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल मे निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि उनके पुत्र योगेश ने की जो अपने पिता के पार्थिव शव को लेकर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार रमेश वर्लयानी को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, और फिर इसके बाद रामकृष्ण केयर अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहा हालत में सुधार न होने के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया और वहां फोर्टिस अस्पताल में उनका उपचार जारी था। जाच के दौरान ही उनके लीवर कैसंर की जानकारी पता चली । 70 वर्षीय रमेश वर्ल्यानी 1977 मे जनता पार्टी की टिकिट से मंदिर हसौद से विधायक चुने गयेथे। उनके निधन की खबर से राजनीतिक, और सामाजिक क्षेत्र में शोक कीलहर दौड गयी।
National Warta News