रायवाला, 26 फरवरी 
दिनेश सिंह सुरियाल

रायवाला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती के नेतृत्व में मंगलवार को नशे की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जगह-जगह संघन चैकिंग अभियान चलाया। 
प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए कई टीमों का गठन कर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर हरिपुरकला क्षेत्र में सपेरा बस्ती, गंगा सूरजपुर कॉलोनी, 
पाल बस्ती, इंटर कॉलेज रोड निकट पंचायत घर, मोतीचूर लाइन पार सहित अन्य संभावित स्थानों पर अवैध शराब बिक्री करने, शराब पिलाने वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियान के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए नशा मुक्ति जागरुक अभियान चलाया गया। जागरुकता अभियान के दौरान लोगों से नशा मुक्ति अभियान में पुलिस को सहयोग देने की अपील की।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
						
					