Breaking News

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 15वीं एशिया-पैसिफिक रीजन कॉन्फ्रेंस में 23 देशों के प्रतिनिधि शामिल

देहरादून।  भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित 15वीं एशिया-पैसिफिक रीजन कॉंफ्रेंस का आयोजन 19 से 23 अगस्त 2025 तक नई दिल्ली के लीला एम्बियंस कन्वेंशन होटल में हुआ। इस सम्मेलन में 23 देशों के 199 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न देशों के राजनयिक और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के माननीय शिक्षा मंत्री और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री धनसिंह रावत जी ने भी भाग लिया। उन्होंने स्काउट्स को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ-साथ बालिकाओं के समग्र विकास की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। यह गर्व की बात है कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स वैश्विक स्तर पर सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व और समानता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

(प्रेषक-विश्व प्रकाश मेहरा, मीडिया कोऑर्डिनेटर, भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड)

Check Also

बहुमुखीय प्रतिभा के धनी थे बलवन्त सिंह नेगी

देहरादून (शिवोम)  – बलवन्त सिंह नेगी जी एक बहुमुखीय प्रतिभा के व अपनी ही तरह …