
टीवी की बहूएं और बेटियां भले ही टीवी धारावाहिकों को पारंपरिक परिधानों और देसी लुक में नजर आती हों, लेकिन सिल्वर स्क्रीन से इतन अपनी निजी जिंदगी में वे काफी मॉडर्न होती हैं. टीवी की बहू और जमाई राजा जैसे धारावाहिक में सादे और सुबर लुक में भी अपने अभिनय का कमाल दिखा चुकी निया शर्मा तो एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी वुमन बन चुकी है.
अब एक और टीवी एक्ट्रेटीवी एक्ट्रेस रिशीना का बिकनी अवतार, वायरल हो रही हैं तस्वीरें…
रिशीना कंधारी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. रिशीना ने टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हमÓ और ‘नागार्जुन एक योद्धाÓ में अभिनय किया है. इसी शो की एक और अदाकारा कुछ समय पहले खबरों में आई थीं. इस शो में अपने दमदार किरदार और अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से अदाकारा दीपिका ने सुखिऱ्यों बंटोरी थी.
अब रिशीना ने अपनी बिकनी बॉडी शो की है.
National Warta News