ऋषिकेश, 12 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल

रक्तदान करने के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा दे रहे ऋषिकेश निवासी रक्तमित्र रोहित बिजल्वाण को अहमदाबाद गुजरात में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड मिलने से शहर का नाम देश व दुनिया में रोशन किया है। ऋषिकेश में लगातार खुद रक्तदान कर और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने वाले रोहित बिजल्वाण को अहमदाबाद गुजरात मे शामिल होने का मौका मिला। नेशनल अवार्ड से सम्मानित रोहित बिजल्वाण ने बताया कि यह उनके लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है कि उनको इस अवार्ड के लिए चुना गया। कहा कि वह लगातार शहर में खुद रक्तदान करने में लगे हैं जरूरत पड़ने पर अपने मित्रों को रक्तदान करने के लिए आगे लाते हैं। रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित भी करते हैं और अभी तक वह ऋषिकेश में 10 हजार से अधिक जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। रोहित बिजल्वाण ने कहा रक्तदान सभी को करना चाहिए, रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके।
National Warta News