Breaking News

Roorkee की खबरें: एक सप्ताह में क्षेत्र में सात लोग बुखार से मौत, जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे

क्षेत्र के गांवों में बुखार से मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है। स्थिति यह है कि बुखार से पीड़ित व्यक्ति पिछले चार दिनों से हर दिन मर रहे हैं। एक महिला और दो बच्चों ने बुधवार की रात से बृहस्पतिवार दोपहर के बीच बुखार से मर गए। बुखार ने एक सप्ताह में सात लोगों की जान ले दी है।

इन तीन मौतों ने नसीरपुर कलां में दहशत फैला दी है। परिजन भयभीत है। बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादरपुर जट आदि गांवों में एक माह के भीतर बहुत से लोग बुखार से पीड़ित हैं।

एक महीने में नौ मौतें

एक महीने के भीतर पथरी क्षेत्र में बुखार से चार लोगों की मौत हो गई है: नवीन सैनी उर्फ काका निवासी बादशाहपुर, नवाब व आहिल निवासी नसीरपुर कलां, सुमेर चंद निवासी एकड़ कलां, पप्पू कश्यप व पवन कुमार निवासी बहादरपुर जट।

घरों पर जाने से बचने लगे व्यक्ति

बुखार से प्रभावित गांवों में लोगों के घरों में दूसरे लोग कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम और सीएमओ से बुखार की रोकथाम के लिए गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कीटनाशक दवा की मांग हो रही है।

Check Also

हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा नदी का रौद्र रूप, उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड में मानसून का विकराल रूप जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, …